महेश भूपति का जीवन परिचय । Biography of Mahesh bhupati । Age , waight, wife,lifestyle, income।
महेश भूपति : महेश भूपति का जीवन परिचय।Biography of Mahesh bhupati in hindi । भारत के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी श्री महेश भूपति जी का जीवन परिचय । जाने शादी, उपलब्धता, रहन सहन और परिवार के बारे में
महेश भूपति का जीवन परिचय: दोस्तो आज हम बात करने वाले है भारत के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी के बारे में जिनका नाम है (महेश भूपति ) ।
महेश भूपति : का जन्म 7 jun 1974 को कर्नाटक ( बंगलौर) में हुआ था , महेश भूपति टेनिस के बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं ,ये एक भारतीय खिलाड़ी हैं , इन्होंने टेनिस में लिएंडर के साथ बतौर प्रतिद्वंदी मुकाबलों कई सारी अपार सफलताएं भी पाई हैं ।
आप को बता दें की महेश भूपति का पूरा नाम(" महेश श्रीनिवास भूपति") है , ये एक भारतीय खिलाड़ी हैं , इन्हें अर्जुन पुरस्कार से। सम्मानित भी किया जा चुका है सन 1996 में ।
इस के अलावा भी इन्हें 26 मार्च 2001 में भी लिएंडर के साथ खेल में जीत हासिल करने के बाद इंडियन गवर्मेंट द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
महेश भूपति कौन हैं ?
आप को बता दें की महेश भूपति भारत के टेनिस खिलाड़ियों में से एक सुप्रसिद्ध खिलाड़ी हैं , जिन्होंने भारत की तरफ से खेल कर कई सारे सम्मानित पुरुस्कार एकत्रित किए हैं ।
महेश भूपति को शीर्ष लीग डबल्स टेनिस स्टार के रूप में भी जाना जाता है , खेल के मैदान में वे एक शांतिप्रिय खिलाड़ी का परिचय देते हुए ,दुनिया के सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ियों में अपना नाम सम्मिलित किया है ।
महेश भूपति का व्यक्तिगत जीवन कैसा रहा है ?
महेश भूपति ( महेश श्रीनिवास भूपति ) का जन्म सन 1974 में 7 जून को चेन्नई , बंगलौर ( भारत ) में हुआ था , शुरुआती जीवन में उन्होंने खेल से संबंधित शिक्षा अपने पिता जी ( श्री जी कृष्णन भूपति) जी से ही ली थी ।
उनकी माता का नाम श्रीमती मीरा भूपति है ,और वो एक ईसाई धर्म की प्रचार करती हैं , महेश भूपति ने अपनी स्कूली शिक्षा अमेरिका ,और दुबई में पूरी की है , महेश भूपति ने शुरुआती जीवन से ही अपने करियर के प्रति काफी ध्यान दिया ,और बहुत मेहनत भी की ,तब जा कर के आज वो इस मुकाम को हासिल कर सके हैं।
महेश भूपति की करियर से जुड़ी बातें :
जैसा की मैने आप को पहले ही बताया है ,की महेश भूपति अपने करियर को लेकर पहले से ही बहुत गंभीर थे , जिस के परिणाम स्वरूप वो 14 वर्ष की उम्र से ही नेशनल और इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था ।
धीरे धीरे खेलते खेलते वह लगभग 1995 में एक अच्छे खिलाड़ी का दर्जा प्राप्त कर चुके थे ,उन्होंने एनसीए युगल में भाग लेने के लिए टेनिस खिलाड़ी अली के साथ एक जोड़ी बनाई थी ।
उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक और स्वर्ण पदक जैसे काफी पुरुस्कारों को अर्जित किया था ,महेश भूपति जी ने ओलंपिक खेलों में भी भारत की तरफ से प्रतिभागिता ली थी ।और लिएंडर के साथ एक मजबूत जोड़ी बना कर इंडिया को क्वाटर फाइनल तक पहुंचाया था ।
भूपति ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1997 ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया था । सन 1988 और 1999 में भी उन्होंने gold flak open का खिताब जीता था ,लेकिन आगे चल भूपति और लिएंडर के बीच किसी गलत फहमी को लेकर मन मुटाव शुरू हो गया और दोनो ने अपने अलग रास्ते चुन लिए थे ।
हालां की आगे चल कर लगभग 1 साल के बाद दोनो ने फिर से जोड़ी बना ली । जिस के कारण उन्होंने फिर से अपना नाम चमकाया । हां मगर एक बात की उनके पिता ने भी उनको बहुत सपोर्ट किया जिस के चलते आज महेश भूपति ने इतनी बड़ी कमियाबी हासिल की है ।
आज तक महेश भूपति ने 521 मैचों में हिस्सा लिया है जिस के से वे 268 मैच में अपनी जीत का परचम लहरा चुके हैं ,और इस के साथ अलग अलग टेनिस के खिलाड़ियों के साथ भागीदारी निभा कर वे लगभग 40 से भी युगल खिताब जीत चुके हैं ।
महेश भूपति के बारे में कुछ व्यक्तिगत जानकारी :
नाम | महेश श्रीनिवास भूपति |
पिता का नाम | सी . जी. कृष्णा |
माता न नाम | मीरा भूपति |
जन्म दिन | 7 जून 1974 |
जन्म स्थल | चेन्नई, भारत |
भाई | जानकारी नहीं है |
बहन | कविता भूपति |
पेशा | टेनिस खिलाड़ी |
आंख का रंग | कला |
बालों का रंग | कला |
टेनिस में शुरुआत | सन 1995 |
टेनिस से सन्यास | सन 2016 |
उम्र | 47 वर्ष |
नागरिकता | भारतीय |
वैवाहिक स्तर | दो शादी ( 1. श्वेता जयशंकर जिनसे तलाक़ चुका है ) ( 2. लारा दत्ता जो की अभी वर्तमान में साथ हैं ) |
बच्चे | सायरा भूपति |
प्रिय भोजन | साउथ इंडियन |
प्रिय अभिनेता | अमिताभ बच्चन |
कुल संपत्ति | 44 करोड़ |
महेश भूपति का वैवाहिक जीवन :
महेश भूपति ने सन 2002 में इंडियन मॉडल श्वेता जय शंकर से शादी की थी ,हां ये बात कुछ और है की उनके रिश्ते की बुनियाद ज्यादा दिनों तक ना टिक सकी,और वर्ष 2009 ये दामपत्त्य कानूनी तरीके से अलग हो गए ।
वहीं दूसरी तरफ इंडियन एक्टर लारा दत्ता , जो की इंडिया की मिस यूनिवर्स भी रह चुकी हैं , इनके साथ महेश भूपति का अफेयर सन 2000 से ही चल रहा था , पहली पत्नी से तलाक होने के बाद महेश भूपति ने सन 2009 में लारा दया से विवाह कर लिया , और अभी दोनो वर्तमान में साथ हैं , उनसे एक बच्ची भी है ,जिस का नाम सायरा भूपति है।
महेश भूपति का टेनिस से सन्यास :
महेश भूपति अपने कारोबार एवं अपनी फैमली के प्रति समय नहीं दे पा रहे थे ,और इस लिए उन्होंने पत्रकारों से एक मीटिंग के दौरान संकेत दिए थे ,की वे अब टेनिस से सन्यास लेने का मन बना रहे हैं , उन्होंने कहा था की मैं हमेशा जितने के लिए ही खेलता हूं , मेरे सन्यास लेने बाद भी अगर देश को मेरी जरूरत पड़ी तो मैं बिना हिचकिचाहट के देश की तरफ से खेलने को तैयार हूं ।
तो दोस्तो ये था भारत के सुप्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति का संक्षिप्त जीवन परिचय । आशा करता हूं की आप को पसंद आया होगा ।अब जल्द किसी नए बायोग्राफी के साथ आप से फिर मुलाकात होगी । तब तक के लिए नमस्कार और धन्यवाद ।।
0 Comments